#1 केदार जाधव (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम को इस बार वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है और अब तक के प्रदर्शन के बाद उन्होंने इसे लगभग सही साबित भी किया है। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए उसकी मध्यक्रम की बल्लेबाजी काफी बड़ी समस्या बनी रही है।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए केदार जाधव को टीम में जगह दी गई थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। जाधव ने 5 पारियों में मात्र 80 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ जाधव ने 52 रनों की पारी खेली थी जो इस वर्ल्ड कप में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी के बाद जाधव का इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर 12 रनों का है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। 80.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले जाधव वर्ल्ड कप के बाद टीम में होंगे इसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है।