1.रॉबिन पीटरसन
इस लिस्ट में पहले पाय दान पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज रॉबिन पीटरसन हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने 2003-04 की सीरीज में उनके एक ओवर में 28 रन बनाए थे। इस दौरान लारा ने 2 छक्के और 4 चौके रॉबिन पीटरसन के उस ओवर में लगाए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका ने वो मुकाबला 189 रनों से अपने नाम किया था।
Edited by सावन गुप्ता