#1 भुवनेश्वर कुमार (भारत)
इस सूचि में सबसे अंतिम नाम भारतीय क्रिकेट टीम में स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहुर भुवनेश्वर कुमार का आता हैं। भुवनेश्वर कुमार जितने शानदार गेंदबाज हैं, उतने ही उम्दा बल्लेबाज भी हैं। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट से लेकर एकदिवसीय मुकाबलों तक कितनी ही बार भुवनेश्वर अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया की नैया पार लगा चुके हैं।
भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेल चुके भुवनेश्वर कुमार के नाम पर इस प्रारूप में 552 रन दर्ज हैं और 21 टेस्ट मैचों में वह तीन बार अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। भुवी का सबसे बढ़िया स्कोर 63* का रहा है।
भुवनेश्वर कुमार के अन्दर भी टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने की काबिलियत मौजूद हैं और आने वाले समय में वह एक रिकॉर्ड भी जल्द ही बना सकते हैं। आप सभी को बताते चले, कि भुवनेश्वर कुमार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक बार शतक लगा चुके हैं।