क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होती है। वनडे हो या टेस्ट किसी भी टीम की जीत-हार में गेंदबाजों के प्रदर्शन के काफी मायने होते हैं। क्रिकेट में कहा जाता है कि आप बल्लेबाजों के भरोसे एक या दो मैच जीत सकते हैं लेकिन अगर आपको कोई सीरीज या टूर्नामेंट जीतना है तो फिर गेंदबाजों को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। यही वजह है कि गेंदबाजी की अहमियत काफी बढ़ जाती है।
क्रिकेट इतिहास को अगर उठाकर देखें तो अभी तक जिस भी टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण रहा है, उसने बड़े टूर्नामेंट्स में ज्यादा सफलताएं हासिल की हैं। अब तक के क्रिकेट इतिहास में कई महान गेंदबाज हुए हैं। वसीम अकरम, वकार यूनिस, कर्टनी वॉल्श, ग्लेन मैक्ग्रा, शोएब अख्तर और ब्रेट ली जैसे दिग्गज गेंदबाजों का नाम इस लिस्ट में प्रमुख है।
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होगा डे-नाईट टेस्ट मैच
एक गेंदबाज की कोशिश हमेशा यही होती है कि वो रन तो बचाए ही साथ में विकेट भी लेकर दे। हालांकि कई गेंदबाज ऐसे होते हैं जो काफी महंगे भी साबित होते हैं। वो अपने स्पेल में काफी ज्यादा रन दे देते हैं। ये गेंदबाज विकेट तो चटकाते हैं लेकिन रन भी काफी ज्यादा लुटा देते हैं। क्रिकेट इतिहास में अभी तक कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में काफी ज्यादा रन लुटाए हैं। इस लिस्ट में कई महान गेंदबाजों के नाम भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि वो 4 गेंदबाज कौन से हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन दिए।
वनडे में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
4.वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम क्रिकेट के महान गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें स्विंग का सुल्तान कहा जाता था और आज भी लोग उन्हें सबसे बड़ा गेंदबाज मानते हैं लेकिन वनडे में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका भी नाम है।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के संन्यास की अफवाहों पर पत्नी साक्षी ने दिया जवाब
वसीम अकरम ने 1984 से लेकर 2003 तक 356 वनडे मैच खेले और इस दौरान 502 विकेट चटकाए लेकिन काफी रन भी उन्होंने लुटाए। वसीम अकरम ने इन 356 वनडे मैचों में कुल 18186 गेंदें फेंकी और 11812 रन दिए। वसीम अकरम आज भी पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में कई युवा गेंदबाजों के आदर्श हैं लेकिन इस सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका भी नाम है।