टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल और महत्वपूर्ण फॉर्मेट में से एक है। एक खिलाड़ी अगर टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसका नाम विश्वभर में होता है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज का भी टेस्ट होता है। गेंदबाजों को गेंद के साथ अपनी प्रतिभा को दर्शाना पड़ता है कि वह कितने धैर्य और स्थिरता से सही दिशा और जगह पर लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं। एक गेंदबाज को अलग-अलग हालातों में गेंदबाजी करनी होती और जरूरी नहीं होता कि हर पारी में उन्हें विकेट मिले। इसी वजह से उनकी चुनौती और भी बढ़ जाती है। हालांकि कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जो इस फॉर्मेट में काफी विकेट चटकाते हैं।
हाल ही जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अजहर अली का विकेट लेने के साथ ही जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे हो गए। वो ये कारनामा करने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वो इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले जिन भी गेंदबाजों ने 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं वो सारे स्पिनर हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन 4 गेंदबाजों के नाम बताते हैं जो टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 600 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 - 3 खिलाड़ी जिनके जाने का पछतावा शायद दिल्ली कैपिटल्स टीम को हो
टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1.मुथैया मुरलीधरन - 800 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 133 मैचों में 800 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा एक मैच में किया।
सबसे खास बात ये है कि मुरलीधरन ने अपना 800वां टेस्ट विकेट अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में लिया था। मुथैया मुरलीधरन के अलावा किसी भी गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट नहीं लिए हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के 4 दिग्गज खिलाड़ियों का सीपीएल 2020 में अब तक का प्रदर्शन