क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजों का काफी महत्व होता है। टेस्ट, वनडे या टी20 क्रिकेट के हर प्रारूप में गेंदबाजों के ऊपर टीम काफी निर्भर करती है। कहा जाता है कि अगर आपको एक मैच जीतना है तो बल्लेबाज जिता सकते हैं लेकिन अगर कोई सीरीज या बड़ा टूर्नामेंट जीतना है तो फिर उसके लिए गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन करना जरूरी होगा। बिना अच्छी गेंदबाजी के आप कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकते हैं।
क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट की अगर बात करें तो इसे बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जाता है। इस फॉर्मेट में खूब चौके-छक्के हमें देखने को मिलते हैं और यही वजह है कि गेंदबाजों के लिए इस फॉर्मेट में ज्यादा कुछ नहीं होता है। हालांकि इसके बावजूद कई गेंदबाज ऐसे होते हैं जो इस फॉर्मेट में भी काफी विकेट चटकाते हैं और बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं। टी20 में अक्सर बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और इस चक्कर में अपना विकेट भी गंवाते हैं। यही वजह है कि गेंदबाजों के पास विकेट लेने के मौके भी काफी ज्यादा रहते हैं।
आज हम बात करेंगे उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इन गेंदबाजों ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में जबरदस्त गेंदबाजी की है और काफी विकेट चटकाए हैं। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से ऐसे 3 गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 4 गेंदबाज
4.राशिद खान
अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। राशिद खानएक जबरदस्त स्पिनर हैं। उनकी स्पिन गेंदों के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को भी दिक्कतें आती हैं।
अक्सर किसी भी पार्टनरशिप को तोड़ने में उनकी काफी अहम भूमिका होती थी और उन्होंने अपने करियर में कई विकेट चटकाए। राशिद खान ने कुल 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले अभी तक खेले हैं और इस दौरान 105 विकेट चटकाए। 3 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
3.लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। मलिंगा अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं और बड़े से बड़े बल्लेबाजों को भी उनके सामने दिक्कत होती है।
मलिंगा ने कुल 84 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 107 विकेट चटकाए। 6 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
2.टिम साउदी
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। सााउदी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और कई मुकाबले उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को जिताए हैं। अगर उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैच अभी तक खेले हैं और इस दौरान 111 विकेट चटकाए हैं।
1.शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक कुल 96 मुकाबले खेले हैं जिसमें 119 विकेट चटकाए हैं। 20 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।