स्टुअर्ट बिन्नी
भारत के महान ऑलराउंडर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पिता की सफलता को दोहराने में विफल रहे हैं। कुछ मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहने के बावजूद वह कुछ खास नहीं कर सके। 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 खेलने के बाद वह केवल एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएं हैं जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4/6 का जादुई रिकॉर्ड बनाया था। गेंद को स्विंग कराने की और आक्रामक बल्लेबाज़ी करने की उनकी क्षमता के बावजूद वह अच्छे मौकों को भुना नहीं पाएं भारतीय टीम से उन्हें बाहर किये जाने का यही मुख्य कारण था। इस वर्ष की आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था। बिन्नी ने इस सत्र में अब तक 5 मैच खेले हैं और केवल 44 रन बनाए हैं। ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए बिन्नी का अगले साल के आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा बन पाना बहुत मुश्किल होगा।