IPL 2018: टीम इंडिया की ओर से खेल चुके 4 खिलाड़ी जिनको शायद ही अगले साल की नीलामी में मिले कोई ख़रीदार

सौरभ तिवारी

झारखंड के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ सौरभ तिवारी ने घरेलू क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन बदौलत आईपीएल में जगह बनाई थी। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जिसके बाद उन्हें 2010 में राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया। तिवारी से सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम को अच्छी शुरुआत देने की अपेक्षा थी लेकिन दुर्भाग्यवश, जैसा की होता आया है, उन्होंने भारत के लिए केवल 3 मैच खेले और 87.5 की स्ट्राइक रेट से केवल 49 रन बनाए। टीम को जैसी उनसे अपेक्षा थी, वह अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रहे। भारतीय टीम के लिए खेलते समय, उन्होंने अपने नौसर्गिक खेल नहीं खेला, जिसकी वजह से वह रन नहीं बना सके। उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला और अब मुंबई के प्लेऑफ से बाहर हो जाने के बाद तो कोई मैच खेलने की उम्मीद भी नहीं है। हालाँकि उनके पास 81 मैचों में खेलने का पर्याप्त अनुभव है लेकिन उनका गिरता प्रदर्शन चिंता का विषय है। ऐसे में अगले वर्ष की आईपीएल नीलामी में उनका मुंबई इंडियंस में बने रहना भी नामुमकिन लगता है। लेखक: सूरज श्री गणेश अनुवादक: आशीष कुमार

App download animated image Get the free App now