3 मौके जब एक वनडे मैच में 4 शतक लगे

3 मौके जब एक वनडे मैच में 4 शतक लगे
3 मौके जब एक वनडे मैच में 4 शतक लगे

वनडे क्रिकेट में शतकों के काफी ऐसे रिकॉर्ड हैं जो चौंकाने वाले हैं। अगर बात एक बल्लेबाज की करें तो सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है, लेकिन विराट कोहली (48) उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं और आने वाले समय में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

Ad

बात अगर टीम द्वारा एक मैच में लगाए गए शतकों की करें तो अभी तक सिर्फ चार ऐसे मौके आये हैं, जब एक ही पारी में एक टीम की तरफ से 3 शतक लगे हों। गौरतलब है कि तीन बार यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका ने ही बनाया है, वहीं एक बार यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम रहा है। 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ 400 से ऊपर के स्कोर में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 3-3 शतक लगे थे और उसके अलावा 2023 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड ने 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक पारी में 3 शतक का रिकॉर्ड बनाया था।

वहीं अगर एक मैच में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो सिर्फ 3 मौके ऐसे आये हैं, जब दोनों पारियों को मिलाकर चार शतक लगे।

आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही तीन मौकों पर जब एक वनडे मैच में चार शतक लगे:

# पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया (लाहौर, 1998)

रिकी पोंटिंग 124* (Screenshot)
रिकी पोंटिंग 124* (Screenshot)

10 नवंबर, 1998 को लाहौर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इजाज़ अहमद (109 गेंद 111) और मोहम्मद युसूफ (111 गेंद 100) के शानदार शतकों की मदद से 315/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 'मैन ऑफ द मैच' रिकी पोंटिंग (129 गेंद 124*) और एडम गिलक्रिस्ट (104 गेंद 103) के शतकों की मदद से 48.5 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Ad

# भारत vs ऑस्ट्रेलिया (नागपुर, 2013)

विराट कोहली की धुआंधार शतकीय पारी
विराट कोहली की धुआंधार शतकीय पारी

30 अक्टूबर, 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात मैचों की सीरीज का छठा मैच नागपुर में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जॉर्ज बेली (114 गेंद 156) और शेन वॉटसन (94 गेंद 102) के शतकों की मदद से 350/6 का विशाल स्कोर बनाया।

Ad

जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली (66 गेंद 115*) के और शिखर धवन (102 गेंद 100) के बेहतरीन शतकों की मदद से 49.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली को धुआंधार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

# पाकिस्तान vs श्रीलंका (हैदराबाद, 2023)

मोहम्मद रिज़वान
मोहम्मद रिज़वान

वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में हुआ। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (77 गेंद 122) और सदीर समरविक्रमा (89 गेंद 108) के शतकों की मदद से 344/9 का स्कोर बनाया।

जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का नया रिकॉर्ड बनाया। पाकिस्तान की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' मोहम्मद रिज़वान (121 गेंद 131*) और अब्दुल्लाह शफीक (103 गेंद 113) ने शतक लगाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications