3 मौके जब एक वनडे मैच में 4 शतक लगे

3 मौके जब एक वनडे मैच में 4 शतक लगे
3 मौके जब एक वनडे मैच में 4 शतक लगे

# भारत vs ऑस्ट्रेलिया (नागपुर, 2013)

विराट कोहली की धुआंधार शतकीय पारी
विराट कोहली की धुआंधार शतकीय पारी

30 अक्टूबर, 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात मैचों की सीरीज का छठा मैच नागपुर में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जॉर्ज बेली (114 गेंद 156) और शेन वॉटसन (94 गेंद 102) के शतकों की मदद से 350/6 का विशाल स्कोर बनाया।

जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली (66 गेंद 115*) के और शिखर धवन (102 गेंद 100) के बेहतरीन शतकों की मदद से 49.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली को धुआंधार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

# पाकिस्तान vs श्रीलंका (हैदराबाद, 2023)

मोहम्मद रिज़वान
मोहम्मद रिज़वान

वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में हुआ। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (77 गेंद 122) और सदीर समरविक्रमा (89 गेंद 108) के शतकों की मदद से 344/9 का स्कोर बनाया।

जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का नया रिकॉर्ड बनाया। पाकिस्तान की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' मोहम्मद रिज़वान (121 गेंद 131*) और अब्दुल्लाह शफीक (103 गेंद 113) ने शतक लगाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar