भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ने खिताबी जीत दर्ज की। एशिया कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा और इस बीच उन्हें शिखर धवन का भी अच्छा साथ मिला।
भारत को अगली सीरीज अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है, जिनके खिलाफ 21 अक्टूबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस आर्टिकल में हम उन 4 बदलावों के बारे में बात करेंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम में होने चाहिए:
#4 दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत
दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन एशिया कप में इतना अच्छा नहीं रहा था। इसी वजह से दिनेश कार्तिक की टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कार्तिक ने 6 मुकाबलों में सिर्फ 146 रन ही बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रहा, जोकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मारे थे।
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में ओवल टेस्ट में शानदार शतक लगाया था और इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि उन्हें 2019 विश्वकप की टीम में मौका दिया जाना चाहिए। हालांकि पंत के पास मौका होगा कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय टीम में अपनी जगह बनाए।
मनीष पांडे के जगह विराट कोहली
एशिया कप के दौरान मनीष पांडे को सिर्फ़ एक मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें वो कमाल दिखाने में नाकाम रहे। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ धोनी के आउट होने के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 24 ओवर में 111 रन की ज़रूरत थी। उस वक़्त विकेट पर मनीष मौजूद थे, लेकिन वो भारत को जीत नहीं दिला पाए।
कोहली के टीम में लौटने के बाद मनीष को मध्यक्रम में जगह मिलना मुश्किल है। मध्य क्रम में विराट कोहली का साथ रायडू, जाधव और धोनी दे सकते हैं।
दीपक चाहर की जगह हार्दिक पांड्या
साल 2018 के आईपीएल सीज़न की कामयाबी के बाद दीपक चाहर ने अपने करियर की नई ऊंचाइयों को छुआ है। राजस्थान के इस तेज़ गेंदबाज़ को इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान इंडिया ए टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने 16 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
एशिया कप 2018 के दौरान दीपक ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। इस मैच में वो काफ़ी महंगे साबित हुए थे उन्होंने 4 ओवर में 37 रन दिए। फ़िहलाल टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या के तौर पर दीपक से बेहतर गेंदबाज़ मौजूद हैं। पांड्या चोट से उबरने के बाद जल्द ही टीम इंडिया में फिर से खेलने लगेंगे, ऐसे में दीपक चाहर को मौका मिलना मुश्किल है।
सिद्धार्थ कौल की जगह शार्दुल ठाकुर
एशिया कप 2018 के दौरान शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए थे, उनकी जगह टीम में सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट के अपने एकमात्र मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
वहीं शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर गए थे, लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ठाकुर ने हाल के विजय हजारे ट्रॉफ़ी मे शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि वो दोबारा टीम इंडिया में वापसी करेंगे।