दीपक चाहर की जगह हार्दिक पांड्या
Ad

साल 2018 के आईपीएल सीज़न की कामयाबी के बाद दीपक चाहर ने अपने करियर की नई ऊंचाइयों को छुआ है। राजस्थान के इस तेज़ गेंदबाज़ को इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान इंडिया ए टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने 16 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
एशिया कप 2018 के दौरान दीपक ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। इस मैच में वो काफ़ी महंगे साबित हुए थे उन्होंने 4 ओवर में 37 रन दिए। फ़िहलाल टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या के तौर पर दीपक से बेहतर गेंदबाज़ मौजूद हैं। पांड्या चोट से उबरने के बाद जल्द ही टीम इंडिया में फिर से खेलने लगेंगे, ऐसे में दीपक चाहर को मौका मिलना मुश्किल है।
Edited by Mayank Mehta