भारतीय टीम को चाइना-मैन कुलदीप यादव से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टी -20 और वनडे श्रृंखला की तरह टेस्ट में भी नेस्तनाबूद करने की उम्मीद थी। लेकिन, दुर्भाग्य से टीम इंडिया के चाइनामैन लॉर्ड्स में इंग्लैंड आगे संघर्ष करते दिखे। उमेश यादव के स्थान पर चुने गए कुलदीप का इस्तेमाल विराट कोहली ने केवल 9 ओवरों में किया था। चूँकि इंग्लिश बल्लेबाज़ उनकी गेंदबाज़ी को समझ चुके हैं और इसके अलावा इंग्लैंड में पिचें भी तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल होती हैं, इन सब बातों को देखते हुए कुलदीप यादव को तीसरे टेस्ट में टीम में शामिल किये जाने का कोई औचित्य नज़र नहीं आता।
Edited by Staff Editor