4 शहर जिन्हें 2020 में आईपीएल टीम मिल सकती है

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

#2 पुणे

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

पुणे शहर से अब तक आईपीएल में दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी खेलने उतर चुकी हैं। सबसे पहले पुणे इंडिया वॉरियर्स की टीम ने भाग लिया था। वहीं 2017 आईपीएल में राईजिंग पुणे सुपरजायंट्स की फ्रेंचाइजी भी हिस्सा ले चुकी है। आईपीएल में 2020 के सीजन के लिए एक बार फिर से पुणे शहर को फ्रेंचाइजी मिल सकती है। ऐसे में आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार पुणे की फ्रेंचाइजी खेलती नजर आ सकती है।

#3 कानपुर

ग्रीन पार्क स्टेडियम 
ग्रीन पार्क स्टेडियम

उत्तर प्रदेश के चर्चित शहर कानपुर में कई अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं लेकिन कुछ समय से यहां मैच होने ही बंद हो चुके थे। कानपुर में स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम को 2016 और 2017 आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी मिली थी, जिसके बाद इस शहर का नाम फिर से क्रिकेट गलियारों में छाने लगा था।

कानपुर फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल में अपनी टीम उतारने के लिए कई बड़े उद्योगपति तैयार हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो कानपुर या लखनऊ शहर की फ्रेंचाइजी देखने को मिल सकती है।

#4 अहमदाबाद

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम 
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का पुनर्निर्माण हो रहा है और इसे विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में आने वाले आईपीएल सीजन में अहमदाबाद के बड़े बिजनेस कंपनी अदानी ग्रुप इस शहर के नाम से फ्रेंचाइजी ले सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता