3.देहरादून
उत्तराखंड में भी कोरोना के काफी कम मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां पर 100 के करीब कोरोना के मामले हैं। वहीं बात अगर देहरादून की करें तो यहां पर कुल मिलाकर 18 केसेज हैं। इसलिए उत्तराखंड में आईपीएल का आयोजन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इससे पहले भी देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में कई अंतर्राष्ट्रीय मैच हो चुके हैं। यहां पर स्टेडियम अभी नया बना है और ये शहर से बाहर भी है। इसलिए खिलाड़ियों की पूरी सेफ्टी भी रहेगी। अफगानिस्तान की टीम अपने अंतर्राष्ट्रीय मैच इस मैदान में खेलती है।
2.रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी आईपीएल के मैचों का आयोज एक बढ़िया विकल्प है। यहां पहले भी आईपीएल मैचों का आयोजन हो चुका है, इसलिए कोरोना महामारी के बीच इस शहर में भी आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में कुल 93 मामले कोरोना के सामने आए हैं, वहीं बात अगर राजधानी रायपुर की करें तो यहां पर सिर्फ 5 ही मामले हैं। ऐसे में ये राज्य कोरोना के सबसे कम मामलों वाले राज्य में से एक है।