4 क्रिकेटर्स जो कभी भी अपने टेस्ट करियर में आउट नहीं हुए

#3 टीनू योहानन - भारत: 4 पारी, 13 रन

टीनू योहानन केरल से भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेलने वाले पहले क्रिकेटर थे। 2001 इंग्लैंड के खिलाफ योहानन का टेस्ट डेब्यू काफी यादगार रहा। उन्होंने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज को आउट करते हुए अपने नाम 4 विकेट लिए। उनके द्वारा खेले गये अगले 2 टेस्ट मैचों में वह 1-1 विकेट ही ले सके और 3 मैचों में 51.20 की औसत से लिए गए 6 विकेट के साथ उनका करियर समाप्त हो गया। इन तीन मैचों में योहानन को चार बार बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया और उन चार पारियों में वह नाबाद रहे। जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में बनाये गये 8 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। टीनू योहानन की बल्लेबाजी के बारे में यही दिलचस्प बात वनडे में भी हुई, वह दो बार बल्लेबाजी करने उतरे और दोनों बार नाबाद लौटे जिससे उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड और भी अनोखा हो गया।

मैच: 3, पारी : 4, रन: 13, सर्वाधिक स्कोर: 8*