4 क्रिकेटर्स जो कभी भी अपने टेस्ट करियर में आउट नहीं हुए

#2 अफ़ाक़ हुसैन - पाकिस्तान: 4 पारी, 66 रन

प्रथम श्रेणी में महान रिकॉर्ड, 67 मैचों में 1448 रन और 214 विकेट। इतने अच्छे आंकड़े होने के बावजूद हुसैन को सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए 2 मैच खेलने का मौका मिला। हुसैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अनूठा रिकॉर्ड है, बिना आउट हुए सबसे ज्यादा टेस्ट रन (66) बनाने का रिकॉर्ड। 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 10* और 35* रन बनाए। तीन साल बाद 1964 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 8* और 13* रन बनाए।

मैच: 2, पारियां: 4, रन : 66, सर्वाधिक स्कोर: 35*