4 क्रिकेटर्स जो कभी भी अपने टेस्ट करियर में आउट नहीं हुए

#1 एजाज़ चीमा - पाकिस्तान: 5 पारी, 1 रन

एजाज चीमा काफी देर से डेब्यू करने वाले खिलाड़ी रहे, जिसने 31 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। चीमा एक मजबूत प्रथम श्रेणी आंकड़ें लेकर टीम में आये थे, जिसमें क्वैद- ऐ- आजम ट्रॉफी के 8 मैचों में लिए गए अविश्वसनीय 57 विकेट शामिल थे। चीमा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक जबरदस्त शुरू की थी जहां उन्होंने एक मैच में आठ विकेट झटके थे और 103 रनों पर 8 विकेट के साथ मैच समाप्त किया था, जो कि डेब्यू करने वाले किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी का दूसरा सर्वाधिक बेस्ट स्कोर था। सितंबर 2011 और जून 2012 के बीच खेले गए सात मैचों में उन्हें पांच मौकों पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह हर बार नाबाद रहे। अपने टेस्ट करियर में उनका इकलौता एक रन बांग्लादेश के खिलाफ आया। चीमा सूची में सबसे ऊपर है क्योंकि वह अधिकतम पारियों में नाबाद रहे।

मैच: 7, पारी : 5, रन : 1, सर्वाधिक स्कोर: 1*

लेखक- विश्वनाथ अनुवादक- सौम्या तिवारी
App download animated image Get the free App now