# 3 मिचेल स्टार्क ( क्रिकेटर ) और एलिसा हीली ( क्रिकेटर )
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ने 15 अप्रैल 2016 को शादी की। दोनों ही चर्चित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। मिचेल स्टार्क बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं जबकि उनकी पत्नी एलिसा हीली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विश्व कप 2015 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्वकप जिताने में मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्हें अपने इस प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिला था। वहीं दूसरी ओर एलिसा हीली ने टी20 विश्व कप 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था। एलिसा ने इस विश्वकप में 225 रन बनाए थे। उन्हें भी अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिला। दिलचस्प बात यह है कि स्टार्क और एलिसा इकलौते ऐसे दंपती हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता है।