सौरव गांगुली
भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर बदलाव के साथ जीत की राह पर लाने का श्रेय सौरव गांगुली को ही जाता है। सौरव गांगुली ने एक युवा टीम के साथ भारत को 2002 चैम्पियंस ट्रॉफी में संयुक्त विजेता बनाया। इसके बाद अगले साल वर्ल्ड कप में भी भारत को फाइनल तक लेकर गए। इस दौरान खुद भी उन्होंने 3 शतक इस वर्ल्ड कप में जड़े। नेटवेस्ट ट्रॉफी के अलावा भारत में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराना आदि चीजें सौरव गांगुली की कप्तानी में हुई। सौरव गांगुली ही वह कप्तान थे जिन्होंने देश से बाहर टीम को जीतना सिखाया। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 11 हजार और टेस्ट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 38 शतक जड़े और 132 विकेट भी झटके। उन्हें खेल रत्न मिलना चाहिए था।
Edited by Naveen Sharma