मुंबई इंडियंस के प्ले-ऑफ़ में नहीं पहुंचने के पीछे ये खिलाड़ी रहे ज़िम्मेवार
Advertisement
आईपीएल के वर्तमान सीज़न में मुंबई इंडियंस के सभी प्रशंसकों को अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से निराशा हुई होगी। दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें हराकर आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
हालाँकि मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी मैचों में वापसी करने की कोशिश की थी लेकिन शुरुआती चरणों में अपने खराब प्रदर्शन का खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा। मुंबई के लीग से बाहर होने का मुख्य कारण स्टार खिलाड़ियों का खराब फॉर्म है। तो आइये जानते हैं मुंबई इंडियंस के ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस सीज़न में निराशाजनक प्रदर्शन किया:
हार्दिक पांड्या (बल्लेबाज़ी)
सीजन की शुरुआत में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी थे। आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में पांड्या भी एक थे। उनकी टीम को पांड्या से बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने की उम्मीद थी।
हालाँकि पांड्या ने इस सीजन में गेंदबाज़ी में तो अच्छा प्रदर्शन किया और मुंबई की ओर से विकेट लेने वाले आग्रणी गेंदबाज़ रहे लेकिन बल्लेबाज़ी में अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। कप्तान रोहित शर्मा और काइरोन पोलार्ड पूरे सीज़न में खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं, ऐसे में इस 24 वर्षीय आलराउंडर पर अपनी टीम को जीत दिलाने का सारा दारोमदार था।
पिछले सत्रों के विपरीत इस साल पांड्या ने एक भी मैच में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाज़ी नहीं की। सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 119 रनों का पीछा करते हुए उनकी 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन की पारी उनके निराशाजनक प्रदर्शन का उदाहरण है। इस पारी के लिए उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा।