मुस्तफ़िज़ुर रहमान
मुस्तफिज़ुर रहमान ने आईपीएल सीज़न 2016 में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से सनराइज़र्स हैदराबाद को अपना पहला खिताब जिताने में मुख्य भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज ने अपनी सटीक और विविधतापूर्ण गेंदबाज़ी से विरोधी बल्लेबाज़ों को अपनी उँगलियों पर नचाया था। हालांकि, दो साल चोटों का शिकार रहे रहमान का प्रदर्शन निरंतर गिरता गया और आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले इस गेंदबाज़ ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। शुरुआती मैचों में अच्छी गेंदबाज़ी करने के बाद वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार नहीं रख पाए और इस सीज़न में खेले अपने 7 मैचों में वह 8.36 की महंगी इकोनॉमी रेट से केवल 7 विकेट लेने में कामयाब रहे।
Edited by Staff Editor