काइरोन पोलार्ड
पिछले कुछ वर्षों में काइरोन पोलार्ड मुंबई फ्रैंचाइजी के अभिन्न अंग बन गए हैं। पिछले सात सालों में मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। सीज़न से पहले जोस बटलर के टीम से बाहर होने के बाद, मुंबई इंडियंस को पोलार्ड से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन यह विंडीज़ का खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे। आईपीएल 2018 में तो पोलार्ड ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है और कई अहम मौकों पर वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद, त्रिनिदाद और टोबैगो के इस बल्लेबाज़ ने अपनी 8 पारियों में 19 के निराशाजनक औसत पर सिर्फ 133 रन बनाए हैं।
Edited by Staff Editor