4 चीजें जिसके ऊपर टीम इंडिया को 2019 विश्व कप के शुरू होने से पहले ध्यान देना चाहिए

3. दूसरे बॉलिंग ऑलराउंडर को आजमाना

किसी भी घटना से बचने के लिए विकल्प काफी काम आता है और खेलों में भी विकल्पों को काफी तवज्जों दी जाती है। क्रिकेट के खेल में शुरू के सलामी बल्लेबाज से लेकर अंत के गेंदबाज तक हर एक खिलाड़ी का विकल्प मौजूद होता है। हालांकि टीम इंडिया में सभी खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो देखा जा रहा है कि टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का विकल्प मौजूद नहीं है। अगर विश्व कप 2019 के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो जाते हैं या उनकी फॉर्म बेहद खराब रहती, तो टीम के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के विकल्प के लिए काम करना चाहिए। इसके लिए ऑलराउंडर विजय शंकर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। विश्व कप के लिए विजय शंकर को तैयार करने के लिए टीम इंडिया को काम करना चाहिए।