4 चीजें जिसके ऊपर टीम इंडिया को 2019 विश्व कप के शुरू होने से पहले ध्यान देना चाहिए

1. खेल का आनंद उठाना

साल 2007 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। हालांकि उस विश्व कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। शरद पवार ने 2007 के विश्वकप के दौरान बीसीसीआई की अध्यक्षता की थी। पवार ने उस दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि कि राहुल द्रविड़ विश्व कप जीतने से पहले भी विश्व कप जीतने के बारे में चिंतित थे। ऐसे में अब विश्व कप 2019 के लिए कोच रवि शास्त्री और कोचिंग स्टाफ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खिलाड़ी दबाव महसूस न करें। विश्व कप के दौरान और विश्व कप से पहले खिलाड़ी अच्छी मानसिक स्थिति में रहे और हर पल का आनंद उठाए। खिलाड़ियों के दिमाग से दबाव जितना कम होगा, खिलाड़ी मैदान पर उतना ज्यादा ही बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन कर पाएंगे। लेखक: रूबेन दिलीप चेल्लिया अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now