मैच के दौरान गेंद को पकड़ने के लिए दौड़े 4 फील्डर, प्रमुख टी20 लीग के मैच के दौरान मजेदार वीडियो आया सामने 

Neeraj
ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत
ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) का 12वां सीजन खेला जा रहा है जो अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में खेले गए अभी तक के मैचों में फैंस को कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। साथ में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से सभी का दिल भी जीता है। टूर्नामेंट के 51वें मुकाबले में कल ब्रिस्‍बेन हीट का सामना मेलबर्न स्टार्स से हुआ। इस मैच के दौरान एक ऐसा मजेदार वाकया देखने को मिला जिसने कमेंटेटर्स के साथ फैंस को भी हंसने पर मजबूर कर दिया।

दरअसल, मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाजी के दौरान पारी का तीसरा ओवर माइकल नेसर करने आये। ओवर की पहली गेंद पर थॉमस रोजर्स ने जबरदस्त शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री की तरफ भेजा। इस बीच गेंद को रोकने के लिए एक साथ चार खिलाड़ी उसका पीछा करते नजर आये। अंत में एक फील्डर ने सफलतापूर्वक गेंद को रोक लिया और दूसरे फील्डर ने विकेटकीपर की ओर थ्रो किया। बिग बैश लीग के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये इस वाकये का वीडियो शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है।

How about this for fielding in numbers 🔢😆@KFCAustralia #BucketMoment #BBL12 https://t.co/MRH7EYHXak

ब्रिस्बेन हीट ने हासिल की रोमांचक जीत

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन ने सैम हैन (73*) और जिमी पियर्सन (57*) की तूफानी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 188 रन बनाये। जवाब में मेलबर्न टीम के बल्लेबाजों के ओर से भी उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद टीम तीन विकेट गंवाकर 184 रन ही बना सकी और ब्रिस्बेन ने मैच को 4 रनों से जीता।

बता दें कि ब्रिस्बेन की ये इस सीजन में छठी जीत रही। 13 मैचों में छह मैचों में जीत दर्ज करते हुए 13 अंकों के साथ ब्रिस्बेन हीट अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment