#2 डेविड विली
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आईपीएल में मात्र एक ही सीजन में खेलते हुए नजर आये थे। विली ने साल 2018 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था। विली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और इस बात को उन्होंने कई बार साबित भी किया है। विली पिछले साल आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं थे और इस साल उन्होंने अपना नाम ऑक्शन के लिए दर्ज कराया था लेकिन कोई भी टीम इंग्लैंड के इस गेंदबाज के लिए बोली लगाती हुयी नहीं दिखी। इस तरह विली आईपीएल 2021 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।
#1 मिचेल मैक्लेनेघन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन मुंबई इंडियंस की टीम के एक अहम गेंदबाज हुआ करते थे और उन्होंने अपने प्रदर्शन से मुंबई की कामयाबी में एक अहम रोल निभाया भी है। मैक्लेनेघन को पिछले सीजन बोल्ट और पैटिंसन के मौजूदगी के चलते एक भी आईपीएल मैच खेलने को नहीं मिला था और टीम ने इस साल उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। सभी को उम्मीद थी कि मुंबई उन्हें वापस खरीद लेगी या फिर कोई अन्य टीम उनके लिए बोली लगाएगी लेकिन किसी भी टीम ने इन्हें नहीं खरीदा और मैक्लेनेघन इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।