#3 वीआरवी सिंह
विक्रम राज वीर सिंह (वीआरवी सिंह) राहुल द्रविड़ की कप्तानी के समय एक तेज गेंदबाज थे। वीआरवी सिंह ने 5 टेस्ट और 2 ओडीआई खेले। इनमें टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए तो वहीं एकदिवसीय मुकाबलों में वो एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम साबित हुए। इंग्लैंड के खिलाफ अप्रैल 2006 में अपना ओडीआई पदार्पण करने के बाद उन्हें उस साल बाद में वेस्टइंडीज के दौरे पर भी चुना गया, जहां उन्हें टेस्ट टीम में मौका दिया गया। हालांकि विकेट लेने के मामले में विक्रम सफल नहीं साबित हो सके। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कुछ आईपीएल मैच जरूर खेले लेकिन वहां भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
Edited by Staff Editor