2005-06 की भारतीय क्रिकेट टीम से भूला दिए गए 4 खिलाड़ी

#2 वेणुगोपाल राव

आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज वेणुगोपाल राव भारतीय क्रिकेट टीम में कोच ग्रेग चैपल के दौरान भारतीय मध्यक्रम में नियमित खिलाड़ी थे। उन्होंने भारत के लिए 16 एकदिवसीय मैच खेले लेकिन वो किसी भी तरह से प्रभावित करने में नाकाम रहे। राव ने अपने एकदिवसीय करियर में 24 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए महज 218 रन स्कोर किए। वहीं उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है और एक भी शतक नहीं लगा पाए। कप्तान राहुल द्रविड़ ने उस दौरान राव को तैयार करने में काफी मेहनत की लेकिन इसका परिणाम कुछ नहीं निकला। जल्द ही उन्हें टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और मई 2006 के बाद उन्हें भारत के लिए नहीं खेला। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में राव ने 65 मुकाबले जरूर खेले लेकिन इसकी बदौलत भी उन्हें कभी भारतीय टीम में वापसी का टिकट नहीं मिल पाया।