# 1 रमेश पोवार
मुंबई के ऑफ स्पिनर रमेश पोवार ने साल 2005-06 के दौरान भारत के लिए 2 टेस्ट और 31 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। पोवार ने मार्च 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शुरुआत की और कुछ सालों तक एक विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर के रूप में टीम में मौजूद रहे। ओडीआई क्रिकेट में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 3/24 था और उन्होंने एक बार एकदिवसीय मैच में अर्धशतक भी लगाया है। इसके अलावा उनके करियर में कुछ खास नहीं रहा। पोवार ने ओडीआई क्रिकेट में 36 विकेट लिए और अक्टूबर 2007 में अपना आखिरी मैच खेला। अधिक वजन होने के कारण वह मैदान पर चुस्त नहीं थे। फिटनेस की कमी के कारण उनका करियर बुरी तरह से बाधित हुआ और जल्द ही पोवार को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि उन्होंने आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जरूर खेला लेकिन यहां भी सफलता हासिल नहीं कर पाए। लेखक : अथर्व आपटे अनुवादक : हिमांशु कोठारी