#1 रवि बोपारा और नवतेज सिंह रेहल

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर रवि बोपारा और डेनमार्क में रहने वाले भारतीय संगीतकार नवतेज सिंह रेहल का चेहरा ही काफी मिलता-जुलता है।
रवि बोपारा इंग्लैंड टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में वह एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज थे, लेकिन बाद में वह मीडियम पेस बॉलर बन गए। रवि बोपारा ने इंग्लैंड टीम के लिए 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 575 रन बनाए हैं। वनडे मुकाबलों में रवि बोपारा ने 120 मैच खेलकर 2695 रन बनाए तथा साथ ही 40 विकेट लिए हैं। रवि बोपारा मूल रूप से एक सिख क्रिकेटर हैं जो इंग्लैंड टीम में मोंटी पनेसर के बाद खेलने वाले दूसरे से सिख है।
नवतेज सिंह रेहल का जन्म डेनमार्क में हुआ, लेकिन इसके बाद वह भारत आ गए। यह पेशे से एक संगीतकार है जो बॉम्बे रॉकर्स नामक म्यूजिक ग्रुप के साथ काम करते हैं। इन्होंने कई एल्बम सॉन्ग भी बनाए हैं।