बल्लेबाज किसी भी टीम का अहम हिस्सा होते हैं और कई मैच बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी के दम पर जिताते हैं। ये टीम के मुख्य स्तंभ होते हैं लेकिन कई बार ये बैट्समैन बैटिंग के अलावा गेंदबाजी से भी टीम को मैच जिता देते हैं। ये गेंदबाज अहम समय पर विकेट निकालते हैं जो मैच के लिए टर्निंग प्वॉइंट कई बार साबित होता है। पार्ट टाइम गेंदबाज के रुप में बल्लेबाज काफी अहम भूमिका निभाते हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट में अभी तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने एक गेंदबाज के रूप में भी अपनी टीम की जीत में योगदान दिया है। इस लिस्ट में कई बेहतरीन और महान बल्लेबाजों के नाम भी हैं। हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया के उन 4 बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी काफी बढ़िया रहा है। आइए जानते हैं 4 ऐसे ही दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अपने करियर में जबरदस्त गेंदबाजी भी की।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है
4 बल्लेबाज जिनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है
4.क्रिस गेल
क्रिस गेल का नाम जेहन में आते ही सबको लंबे-लंबे छक्के याद आने लगते हैं। गेल ने बैटिंग की नई परिभाषा ही गढ़ दी है, जिन्हें सिंगल और डबल पर नहीं बल्कि अपने छक्कों पर ज्यादा विश्वास है। इसका उदाहरण आईपीएल समेत दुनिया भर की लीगों में देखने को मिल चुका है।
हालांकि बैटिंग के अलावा क्रिस गेल का गेंदबाजी रिकॉर्ड भी बढ़िया रहा है। अपनी राइट ऑर्म ऑफ स्पिन से उन्होंने कई बार वेस्टइंडीज टीम को ब्रेक थ्रू दिलवाया है। शायद आपको यकीन ना हो लेकिन टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 3 बार वो 5 विकेट चटका चुके हैं। वहीं तीनों ही फॉर्मेट में उनकी इकॉनामी रेट भी बढ़िया रही है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को टीम से बाहर कर देना चाहिए