#3 ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के शानदार खिलाड़ियों में तो जाने ही जाते हैं, साथ ही ग्रीम स्मिथ एक महान कप्तान के तौर पर भी देखे जाते हैं। अपनी कप्तानी में ग्रीम स्मिथ ने कई मुश्किल हालात में बेहतरीन नेतृत्व कर टीम को विजेता बनाया है। ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में महानता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 53 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है। हालांकि भारत में टेस्ट सीरीज जीत के मामले में ग्रीम स्मिथ नाकाम साबित हुए। अपनी कप्तानी में ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय धरती पर एक भी टेस्ट सीरीज में विजेता नहीं बना पाए। उन्होंने साल 2004, 2008 और 2010 में भारत का दौरा करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का नेतृत्व किया था। इन दौरों पर दक्षिण अफ्रीका ने साल 2004 में खेली गई टेस्ट सीरीज को गंवा दिया था लेकिन साल 2008 और 2010 की टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की लेकिन जीत किसी भी सीरीज में नहीं पाई। भारत के खिलाफ खेले गए 7 टेस्ट मुकाबलों में ग्रीम स्मिथ ने भारतीय जमीन पर दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। इनमें से उनकी टीम को सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत नसीब हुई। इसके अलावा दो मैच ड्रॉ हुए और दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भारत में खेलते हुए ग्रीम स्मिथ का बल्लेबाजी प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। भारत के खिलाफ भारत में बल्लेबाजी करते हुए ग्रीम स्मिथ ने सिर्फ तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान उनकी औसत 38 से थोड़ी ज्यादा की रही और उनका उच्चतम स्कोर 71 रन रहा।