#1 रिकी पॉन्टिंग
रिकी पॉन्टिंग का नाम ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तानों में गिना जाता है। रिकी पॉन्टिंग ही ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी का रिकी पॉन्टिंग का शानदार रिकॉर्ड रहा है। हालांकि भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में रिकी पॉन्टिंग पीछे रहे गए। रिकी पोंटिंग उन महान कप्तानों में एक हैं जो अपनी कप्तानी में भारतीय जमीन पर अपनी टीम को एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता पाए। रिकी पॉन्टिंग ने भारत खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 टेस्ट मैचों की कप्तानी की है। इन सात टेस्ट मैचों में रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। साल 2008/09 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी। इनमें से दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 320 रन और चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों के बड़े अंतराल से हार का सामना करना पड़ा। वहीं साल 2010 में रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा साल 2004 में रिकी पॉन्टिंग ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में से 1 टेस्ट मैच का नेतृत्व भी भारत के खिलाफ भारत में किया था लेकिन उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। लेखक: संकल्प श्रीवास्तव अनुवादक: हिमांशु कोठारी