#3 हैंसी क्रोनिए
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/de8bc-15590965406490-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/de8bc-15590965406490-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/de8bc-15590965406490-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/de8bc-15590965406490-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/de8bc-15590965406490-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/de8bc-15590965406490-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/de8bc-15590965406490-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/de8bc-15590965406490-800.jpg 1920w)
दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान के तौर पर हैंसी क्रोनिए ने काफी शानदार काम किया था, लेकिन 2002 में मैच-फिक्सिंग के आरोपों ने उनकी सभी उपलब्धियों को बर्बाद कर दिया। हालांकि, अपने पूरे करियर में वह सबसे मेहनती और अनुशासन वाले खिलाड़ी के रूप में जाने गए तथा उनकी फील्ड सेटिंग ने अफ्रीका को लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में काफी सफलता दिलाई।
1996 वर्ल्ड कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था जहां वे वेस्टइंडीज से हार गए थे। 1999 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में नौ रनों की जरूरत थी। लांस क्लूजनर ने लगातार दो चौके जड़े, लेकिन उनके और एलन डोनाल्ड के बीच मिक्स-अप के कारण मुकाबला टाई रहा। बेहतर रन-रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गई और प्रोटियाज टीम का दिल टूट गया।
मैच: 138 जीत: 99 हार: 35 टाई: 1 जीत प्रतिशत: 73.70%