#1 ग्रीम स्मिथ
हैंसी क्रोनिए की मौत से आश्चर्यचकित और दुखी दक्षिण अफ्रीका ने 22 साल के युवा बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ को कप्तानी की कठिन जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया था। स्मिथ ने अपनी कप्तानी में टीम की दशा सुधार दी और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अफ्रीकी टीम स्मिथ के अंडर शानदार साबित हुई। 2007 वर्ल्ड कप में सुपर 8 स्टेज में चौथे स्थान पर रहने वाली प्रोटियाज टीम ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था।
सेमीफाइनल में एक बार फिर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारे क्योंकि ग्लेन मैक्ग्रा और शॉन टैट की जोड़ी ने अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। 2011 वर्ल़्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से हुआ, जिसमें 222 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच हार गई और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
मैच: 150 जीत: 92 हार: 51 टाई: 1 जीत प्रतिशत: 64.23%