विदेशी दौरों पर विराट कोहली द्वारा खेली गई 4 सबसे यादगार टेस्ट पारियों पर एक नज़र

इंग्लैंड दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाया कि उनके खेल में कितना सुधार आया है। साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर कोहली बुरी तरह नाकाम साबित हुए थे, जिसकी वजह से उनकी काफ़ी आलोचना हुई थी। मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। पहले टेस्ट में जहां कोहली ने टीम इंडिया के 45 फ़ीसदी रन बनाए थे, वहीं टीम के दूसरे बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए नजर आए। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय नाकाम रहे और उप-कप्तान रहाणे भी कमाल नहीं दिखा पाए। कोहली ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट में कुछ शानदार पारियां खेली हैं। हम यहां कोहली की विदेशी सरजमीं पर 4 यादगार पारियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Ad

#1) 116 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2012

साल 2012 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से हरा दिया था। भारत की तरफ़ से सिर्फ़ कोहली ही अच्छा खेल दिखा पाए थे। इस दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के पहला 3 मैच टीम इंडिया बुरी तरह हार गई थी। चौथा और आख़िरी टेस्ट में भी कोई नयापन देखने को नहीं मिला। कोहली पर भी इस मैच में काफ़ी दबाव था, क्योंकि उन्होंने पिछले 3 टेस्ट मैच में महज़ 162 रन बनाए थे। टीम मैनेजमेंट कोहली की जगह रोहित शर्मा को मौका देने पर विचार कर रही थी, लेकिन कप्तान धोनी और उप-कप्तान सहवाग ने कोहली को बनाए रखने पर ज़ोर दिया और कोहली ने निराश नहीं किया। कोहली ने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर 114 रन की साझेदारी की। विराट ने 116 रन की पारी खेली और टीम इंडिया 272 का स्कोर बना पाई। हांलाकि टीम इंडिया ये मैच 298 रन से हार गई थी, लेकिन कोहली की पारी हमेशा याद की जाएगी।

#2) 115 और 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014

साल 2014 में इंग्लैंड के नाकाम दौरे के बाद कोहली को ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, क्योंकि धोनी उस वक़्त चोटिल थे। कोहली पर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी का भी काफ़ी दबाव था, क्योंकि वो इंग्लैंड में 10 टेस्ट पारियों में कमाल नहीं दिखा पाए थे। कोहली ने इंग्लैंड के बुरे अनुभव को भुलाते हुए एडिलेड में लगातार 2 पारियों में 2 शतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 517 रन बनाए थे। कोहली ने पहली पारी में 115 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 364 रन की ज़रूरत थी। कोहली ने 141 रनों की पारी खेली, उनको मुरली विजय का साथ मिला जिन्होंने 99 रन बनाए। इसके बावजूद टीम इंडिया ये मैच 48 रन से हार गई।

#3 153 बनाम दक्षिण अफ़्रीका, सेंचुरियन, 2018

इस बात में कोई शक नहीं कि कोहली ने साल 2018 में सेंचुरियन मैदान में अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ़ेल रहा लेकिन कोहली ने पारी को संभालते हुए 153 रनों की शानदार पारी खेली। भारत का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं बना पाया। कोहली को रबाड़ा, एनगिडी, फ़िलेंडर और मॉर्कल जैसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों का सामना करना पड़ा था। कोहली ने मुरली विजय के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। कोहली ने पहली पारी में भारत के कुल स्कोर के करीब 50 फ़ीसदी रन ख़ुद बनाए।

#4) 149 बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन 2018

मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ वहीं हुआ जो पहले से होता आ रहा था। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 287 रन पर रोक दिया था, जिसके जवाब में भारत की ओपनिंग जोड़ी महज़ 50 रन ही जोड़ पाई और पहले 3 विकेट जल्द ही गिर गए। इसके बाद कोहली ने ज़िम्मेदारी उठाते हुए संयम के साथ खेलना शुरू किया। इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी भी कोहली को रोकने में नाकाम रही। उन्होंने इस पारी में कुल 22 बाउंड्री लगाई और रन की संख्या को बढ़ाते रहे। कोहली एक तरफ़ टिके हुए थे और दूसरे छोर पर विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहे थे। कोहली ने पुछल्ले बल्लेबाज़ों (शमी, उमेश और इशांत) के साथ मिलकर 105 रनों की साझेदारी की। हालांकि अंत में भारत ये मैच 31 रन से हार गया था।

लेखक- दीपक कृष्णन, अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications