#3 153 बनाम दक्षिण अफ़्रीका, सेंचुरियन, 2018
इस बात में कोई शक नहीं कि कोहली ने साल 2018 में सेंचुरियन मैदान में अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ़ेल रहा लेकिन कोहली ने पारी को संभालते हुए 153 रनों की शानदार पारी खेली। भारत का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं बना पाया। कोहली को रबाड़ा, एनगिडी, फ़िलेंडर और मॉर्कल जैसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों का सामना करना पड़ा था। कोहली ने मुरली विजय के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। कोहली ने पहली पारी में भारत के कुल स्कोर के करीब 50 फ़ीसदी रन ख़ुद बनाए।
Edited by Staff Editor