#4) 149 बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन 2018
मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ वहीं हुआ जो पहले से होता आ रहा था। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 287 रन पर रोक दिया था, जिसके जवाब में भारत की ओपनिंग जोड़ी महज़ 50 रन ही जोड़ पाई और पहले 3 विकेट जल्द ही गिर गए। इसके बाद कोहली ने ज़िम्मेदारी उठाते हुए संयम के साथ खेलना शुरू किया। इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी भी कोहली को रोकने में नाकाम रही। उन्होंने इस पारी में कुल 22 बाउंड्री लगाई और रन की संख्या को बढ़ाते रहे। कोहली एक तरफ़ टिके हुए थे और दूसरे छोर पर विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहे थे। कोहली ने पुछल्ले बल्लेबाज़ों (शमी, उमेश और इशांत) के साथ मिलकर 105 रनों की साझेदारी की। हालांकि अंत में भारत ये मैच 31 रन से हार गया था।
लेखक- दीपक कृष्णन, अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor