#3 जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने अपने साथी मैथ्यू हेडन के साथ एक शानदार जोड़ी बनाई और ऑस्ट्रेलिया को हर बार महान शुरुआत दी। हालांकि लैंगर ने भारत में उतनी सफलता का स्वाद नहीं चखा जितना उन्होंने अन्य देशों में किया था। उन्होंने दो बार (2001 और 2004) भारत का दौरा किया और भारत में खेले गये 7 टेस्ट में 3 अर्धशतक लगाये, जिसमें 29 की औसत से 389 रन बनाये थे। हैरानी की बात है कि एक व्यक्ति जिसने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक लगाए हैं वह भारत में एक भी शतक नहीं लगा सका। स्पिन-अनुकूल भारतीय परिस्थितियों में कुंबले और हरभजन जैसे महान गेंदबाजों के सामने जस्टिन की बल्लेबाजी कमाल नहीं कर सकी। लैंगर ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 105 टेस्ट में 45 की औसत से 7696 रन बनाए हैं। लैंगर ने भारत के खिलाफ दोहरा शतक (355 गेंदों में 223 रन) भी लगाया है लेकिन वह 2000 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आया था।