#1 ब्रायन चार्ल्स लारा
त्रिनिदाद का यह राजकुमार अपने युग के महानतम बल्लेबाजों में से एक था और कई बार विंडीज़ टीम के लिए एकमात्र लड़ाकू सिपाही था। ब्रायन लारा एक बार मैदान पर सेट होने के बाद मैराथन पारी खेलने के लिए जाने जाते थे। एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा उच्चतम टेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड के साथ कई प्रतिष्ठित रिकॉर्ड धारक होने के नाते लारा के करियर में एकमात्र अफसोस भारतीय मिट्टी पर एक भी शतक नहीं लगा पाना था। उन्होंने 1994 में भारत में 3 टेस्ट मैच खेले और 33 की औसत से 198 रन बनाये। वह एक बार नब्बे के आंकड़े (91) तक तो पहुंचे पर उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाये। उसके बाद, उन्होंने फिर से भारत का दौरा नहीं किया। 2008 में सचिन तेंदुलकर द्वारा पीछे छोड़ने के पहले लारा टेस्ट क्रिकेट में अग्रणी रन-स्कोरर थे। 131 टेस्ट मैचों में लारा के नाम 34 टेस्ट शतक के साथ 52 की औसत से 11953 रन शामिल हैं। लेखक- अथर्व आप्टे अनुवादक- सौम्या तिवारी