#2 इंग्लैंड क्रिकेट टीम
लंदन के लैंघम होटल में आत्माएं घूम रही थी और वहां रहने वालों की शांति भंग हो गई थी। इन रहने वाले लोगों में कुछ इंग्लैंड के क्रिकेटर भी थे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा,"एक रात मैं करीब 1.30 बजे उठा था और मुझे पक्का यकीन है कि कमरे में कोई था।" उन्होंने ये भी बताया कि कैसे बाथरूम में पानी अपने आप चालू हो जा रहा था और फिर बंद भी हो जा रहा था। उन्हें उस समय कुछ भी समझ नहीं आ रहा था।
इसके अलावा एलिस्टेयर कुक और बेन स्टोक्स ने भी उस होटल में कई रात जागकर बिताई। आत्माओं के इस प्रभाव के कारण मोइन अली की पत्नी सहित इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों की पत्नियों ने उस होटल में रहने से इनकार कर दिया।
150 साल पुराने इस होटल में कम से कम 7 आत्माएं हैं जो रात के समय इधर उधर घुमती हैं। इस होटल को इंग्लैंड का सबसे डरावना होटल ऐसे ही नहीं कहते हैं।