#3 शेन वॉटसन
ये काफी अजीबोगरिब कहानी है। इस कहानी में शेन वॉटसन खुद कहते हैं कि उन्होंने कुछ देखा है और फिर अगले ही पल कहते हैं कि हो सकता है कि ये उनका वहम हो।
लुम्ली कैसल में लिली की कहानी सुन सुन कर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी परेशान हो गए थे। लिली के बारे में कहा जाता है कि उन्हें दो पादरियों ने कुएँ में फ़ेंक दिया था क्योंकि वो कैथोलिक नहीं बनना चाहती थी। उस समय उनके पति युद्ध में लड़ रहे थे। ये घटना 14वें सदी की है और उसके बाद से ऐसा कहा जाता है कि उसकी आत्मा रोज़ कुएँ से निकल कर कैसल के कॉरिडोर में घुमती है।
ऐसा माना जाता है कि शेन वाटसन अपने कमरे को छोड़कर ब्रेट ली के कमरे में जमीन पर जाकर सो गए थे और वहां उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई। उसके बाद उन्हें 46 नंबर का कमरा दिया गया। अब मजेदार बात ये है कि 46 नंबर कमरे में ही लिली को मारने से पहले प्रताड़ित किया गया था।
अलग सूत्रों का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शुरू से ही 46 नंबर का कमरा मिला था जहाँ उन्होंने अपने बिस्तर के पास लिली की आत्मा को देखा था और जिससे उनकी रूह कांप उठी थी। इसके बाद वो कमरे से भाग गए थे और रिसेप्शन एरिया में रुकने के बाद अपने साथी के कमरे में जाकर सोये क्योंकि और कोई कमरा खाली नही था।
किसी को नही पता कि सही में हुआ क्या था और वाटसन खुद इस चीज़ को लेकर पूरी तरह से अचम्भे में हैं। लेकिन ये घटना क्रिकेट की सबसे डरावनी घटनाओं में से एक तो जरुर थी।