#4 फिरोजशाह कोटला के जिन्न
सभी जानते हैं कि फिरोजशाह कोटला भारत के कुछ प्रमुख स्टेडियम में से एक है और यहाँ कई मैच खेले गए हैं। भारत ने यहाँ कई यादगार मैच जीते हैं, लेकिन बहुत लोग नही जानते हैं कि इस ऐतिहासिक स्टेडियम के पास ही सुल्तान फ़िरोज़ शाह तुगलक के किले के अवशेष हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि इस स्टेडियम के आसपास कुछ अदृश्य शक्तियों को महसूस किया गया है। यहाँ तक कि लोग उनसे मनौती भी मांगते हैं।
ये अदृश्य शक्तियां जिन्हें कोटला का जिन्न कहा जाता है इन्हें दिल्ली में काफी माना जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि इन जिन्नों की एक अलग दुनिया होती है। लोग उनके पास जाते हैं, प्रार्थना करते हैं और अपनी समस्याओं को एक कागज़ पर लिखकर आते हैं। उन चिट्ठियों की कॉपी भी रखी जाती है ताकि वो सही जिन्न तक पहुंचे।
ये प्रथा 1970 से शुरू हुई जब एक फ़क़ीर लड्डू शाह उन अवशेषों में आकर रहने लगे। इसके बाद से हर गुरूवार लोग यहाँ आते हैं और जिन्नों को अपनी समस्याएं बताते हैं और अगर लोगों की बातों का यकीन किया जाए तो ये जिन्न उनकी सहायता करते भी हैं।