#1 शुभमन गिल
पृथ्वी शॉ के साथ सबसे ज़्यादा चर्चित शुभमन गिल ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर लिया है। गिल ने न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए 2 वनडे मुकाबले खेले थे। वेस्टइंडीज दौरे पर इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल को भारत की वनडे टीम में चुने जाने की उम्मीद सभी को थी, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
गिल काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और वह ओपनिंग से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। गिल की टाइमिंग बेहद शानदार है और उन्हें भारत के वनडे प्लान में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। गिल को गेम टाइम देने के लिए रोहित शर्मा या विराट कोहली को उनके लिए जगह बनानी होगी और नंबर 4 के बल्लेबाज के लिए सेटल होने से पहले भारत को हर विकल्प आजमा लेना चाहिए। वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं चुना जाना गिल का दुर्भाग्य था।