भारत के 4 खिलाड़ी जो डेब्यू टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए

Enter caption

भारत के लिए अलग-अलग मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और शानदार खेल भी दिखाया है। कई खिलाड़ियों ने बल्ले से धमाल किया है तो कुछ ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में मिले पहले मौके को ही उन्होंने यादगार बनाया। टीम को भी इनके शानदार खेल से लाभ हुआ। ऐसे ही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो डेब्यू टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर पूरी सीरीज में शानदार खेल के दम पर मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए। उन्हीं 4 खिलाड़ियों के बारे में यहां चर्चा कर रहे हैं।


सौरव गांगुली

Enter caption

1996 के इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया और सौरव गांगुली का डेब्यू हुआ। इंग्लैंड ने पहली पारी में 344 रन बनाए। भारत की बल्लेबाजी में पहला विकेट गिरने के बाद गांगुली को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने 301 गेंद खेलकर 20 चौकों की मदद से 131 रन बनाए। टीम का कुल स्कोर 429 रन रहा। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 278 रन बनाकर घोषित की लेकिन भारत की बल्लेबाजी से पहले मैच ड्रॉ मान लिया गया।

तीसरा टेस्ट नॉटिंघम में खेला गया। भारत ने पहले खेलते हुए 521 रन बनाए, इसमें सौरव गांगुली ने 136 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 564 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 211 रन बनाए और इसमें भी दादा ने 48 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा। गांगुली मैन ऑफ़ द मैच रहे। इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज जीत ली। गांगुली ने तीन पारियों में 315 रन बनाए और गेंदबाजी में 6 विकेट भी झटके। भारत की तरफ से वे मैन ऑफ़ द सीरीज बने। इंग्लैंड की तरफ से नासिर हुसैन मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए। गांगुली के खेल की वजह से ही भारत अंतिम दोनों टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा।

रविचन्द्रन अश्विन

Enter caption

दिल्ली में 6 नवम्बर 2011 को रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। टीम इंडिया ने यह मैच 5 विकेट से जीता था। अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट झटके और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कुल 9 विकेट चटकाए और पहले टेस्ट मैच में ही मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में 2-2 विकेट झटकते हुए कुल 4 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में भारत ने एक पारी और 15 रन से जीत दर्ज की।

सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 590 रनों का विशाल स्कोर बनाया। अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट झटके। भारत ने पहली पारी में 482 रन बनाए और अश्विन ने इसमें 103 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 134 रन पर समाप्त हो गई। अश्विन ने 4 विकेट झटके। 3 मैचों में 22 विकेट लेने के अलावा उन्होंने 107 रन बनाए और मैन ऑफ़ द सीरीज रहे, पहले और तीसरे टेस्ट में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

रोहित शर्मा

Enter caption

कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर रोहित शर्मा ने 6 नवम्बर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट खेला। मेहमान टीम पहली पारी में 234 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद भारतीय पारी में छठे नम्बर पर खेलते हुए रोहित शर्मा ने 177 रन बनाए। इसमें उन्होंने 23 चौके और 1 छक्का जड़ा। टीम इंडिया ने 453 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 168 रन पर आउट हुई तथा भारत को एक पारी और 51 रनों से जीत मिली। रोहित शर्मा मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। वेस्टइंडीज की टीम 182 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने 495 रन बनाए। सचिन ने 74 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा 127 गेंद में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज की दूसरी पारी 187 रनों पर समाप्त हो गई और टीम इंडिया ने पारी और 126 रन से मैच जीता। रोहित शर्मा को 288 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

पृथ्वी शॉ

Enter caption

वे स्टइंडीज के भारत दौरे पर 4 अक्टूबर 2018 को पृथ्वी शॉ ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट से करियर का आगाज किया और पहली पारी में 154 गेंदों पर 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने 9 विकेट पर 649 रनों पर पारी घोषित की। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 181 रन बनाए। फॉलोऑन खेलते हुए उन्होंने दूसरी पारी में 196 रन बनाए। भारत ने एक पारी और 272 रनों से मैच जीता। पृथ्वी शॉ मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

दूसरा टेस्ट हैदराबाद में खेला गया और वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए। भारत की पहली पारी 367 रनों पर समाप्त हुई और पृथ्वी शॉ ने 53 गेंद में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दूसरी पारी में मेहमान टीम 127 रन पर आउट हो गई और भारत को 72 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ 33 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज में भारत ने 2-0 से विजय प्राप्त की और 237 रन बनाने के लिए पृथ्वी शॉ मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications