भारत के 4 खिलाड़ी जो डेब्यू टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए

Enter caption

रोहित शर्मा

Enter caption

कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर रोहित शर्मा ने 6 नवम्बर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट खेला। मेहमान टीम पहली पारी में 234 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद भारतीय पारी में छठे नम्बर पर खेलते हुए रोहित शर्मा ने 177 रन बनाए। इसमें उन्होंने 23 चौके और 1 छक्का जड़ा। टीम इंडिया ने 453 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 168 रन पर आउट हुई तथा भारत को एक पारी और 51 रनों से जीत मिली। रोहित शर्मा मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। वेस्टइंडीज की टीम 182 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने 495 रन बनाए। सचिन ने 74 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा 127 गेंद में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज की दूसरी पारी 187 रनों पर समाप्त हो गई और टीम इंडिया ने पारी और 126 रन से मैच जीता। रोहित शर्मा को 288 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

Quick Links