पृथ्वी शॉ
वे स्टइंडीज के भारत दौरे पर 4 अक्टूबर 2018 को पृथ्वी शॉ ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट से करियर का आगाज किया और पहली पारी में 154 गेंदों पर 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने 9 विकेट पर 649 रनों पर पारी घोषित की। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 181 रन बनाए। फॉलोऑन खेलते हुए उन्होंने दूसरी पारी में 196 रन बनाए। भारत ने एक पारी और 272 रनों से मैच जीता। पृथ्वी शॉ मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।
दूसरा टेस्ट हैदराबाद में खेला गया और वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए। भारत की पहली पारी 367 रनों पर समाप्त हुई और पृथ्वी शॉ ने 53 गेंद में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दूसरी पारी में मेहमान टीम 127 रन पर आउट हो गई और भारत को 72 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ 33 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज में भारत ने 2-0 से विजय प्राप्त की और 237 रन बनाने के लिए पृथ्वी शॉ मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए।