आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इस लीग में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं। क्रिस गेल, आरोन फिंच, एबी डीविलियर्स, एम एस धोनी, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल (IPL) का हिस्सा होते हैं। यही वजह है कि आईपीएल में रन भी काफी ज्यादा बनते हैं।
आईपीएल में हर सीजन दिग्गज बल्लेबाज काफी ज्यादा रन बनाते हैं। अब तक कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में काफी ज्यादा रन बना दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में 900 से ज्यादा रन बना दिए थे जोकि एक रिकॉर्ड है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में काफी सफल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी ही हैं।
इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के हर सीजन रन बनाया है और यही वजह है कि इस टूर्नामेंट के कई बड़े रिकॉर्ड भी इनके नाम दर्ज है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं भारतीय खिलाड़ियों के नाम है।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। आइए जानते हैं कि वो 3 बल्लेबाज कौन - कौन से हैं।
आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले 4 भारतीय बल्लेबाज
4.शिखर धवन
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शिखर धवन हैं। धवन आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए धवन ने आईपीएल में काफी रन बनाए। इसके बाद वो पिछले 2 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। इस सीजन धवन दिल्ली के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में धवन ने आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे किए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 169वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की।