आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले 4 दिग्गज भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इस लीग में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं। क्रिस गेल, आरोन फिंच, एबी डीविलियर्स, एम एस धोनी, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल (IPL) का हिस्सा होते हैं। यही वजह है कि आईपीएल में रन भी काफी ज्यादा बनते हैं।

आईपीएल में हर सीजन दिग्गज बल्लेबाज काफी ज्यादा रन बनाते हैं। अब तक कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में काफी ज्यादा रन बना दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में 900 से ज्यादा रन बना दिए थे जोकि एक रिकॉर्ड है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में काफी सफल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी ही हैं।

इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के हर सीजन रन बनाया है और यही वजह है कि इस टूर्नामेंट के कई बड़े रिकॉर्ड भी इनके नाम दर्ज है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं भारतीय खिलाड़ियों के नाम है।

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। आइए जानते हैं कि वो 3 बल्लेबाज कौन - कौन से हैं।

आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले 4 भारतीय बल्लेबाज

4.शिखर धवन

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शिखर धवन हैं। धवन आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए धवन ने आईपीएल में काफी रन बनाए। इसके बाद वो पिछले 2 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। इस सीजन धवन दिल्ली के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में धवन ने आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे किए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 169वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की।

3.रोहित शर्मा - 5158 रन

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में 4 बार उन्होंने मुंबई को आईपीएल की ट्रॉफी जिताई है।

रोहित शर्मा 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे और तब से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस ने उनकी कप्तानी में जबरदस्त खेल दिखाया है। एक बल्लेबाज के तौर पर भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज नहीं रहे हैं जिन्होंने एक ही सीजन में काफी ज्यादा रन बना दिए हों बल्कि उन्होंने हर सीजन थोड़े-थोड़े रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 197 मुकाबले आईपीएल में खेले हैं और इस दौरान 31.45 की औसत और 130.74 की शानदार स्ट्राइक रेट से 5158 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में एक शतक भी है।

2.सुरेश रैना - 5368 रन

सुरेश रैना
सुरेश रैना

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं। उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है क्योंकि हर सीजन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल में सुरेश रैना ने कुल 193 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 33.34 की औसत और 137.14 की स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं।

1.विराट कोहली - 5759

विराट कोहली
विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भले ही कप्तान के तौर पर अभी तक आईपीएल की एक भी ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर वो काफी सफल रहे हैं। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली ने अभी तक कुल 186 मुकाबले अपने आईपीएल करियर में खेले हैं और इस दौरान 38.65 की औसत और 131.36 की स्ट्राइक रेट से 5759 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 5 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।

Quick Links